सावधान उत्तराखंड, 14 जून तक अधिकतर इलाकों में ऑरेंज अलर्ट, बारिश, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज हवाओं की पूरी संभावना
10 June. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में शनिवार से एक बार फिर बारिश, बिजली चमकने, ओलावृष्टि और झौंकेदार हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, यह चेतावनी 14 जून तक जारी की गई है। इस सबके बीच मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि इस बार उत्तराखंड में मानसून 5 दिन की देरी से 25 जून तक पहुंचेगा।
10 जून को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है, जबकि 11 जून को राज्य में उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और झौंकेदार हवाएं चलने और बारिश, ओलावृष्टि की संभावना है। इस दिन शेष जनपदों में भी मौसम खराब होने की चेतावनी है। वहीं 12 जून के लिए राज्य में आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि और बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, जबकि 13 जून को भी राज्य में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है। 14 जून को भी पूरे राज्य में भारी बारिश, बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की पूरी संभावना है।
10 जून से 14 जून के बीच चरम मौसम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, आशंका जताई गई है कि इस दौरान कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि हो सकती है और कच्चे और असुरक्षित मकानों को नुकसान पहुंच सकता है और खुले में खड़े किए गए वाहनों को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसको देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)