नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा प्रमुख सरदार तरसेम सिंह हत्याकांड में 5 आरोपियों पर मुकदमा, एक पूर्व आईएएस भी शामिल
29 March. 2024. Udham Singh Nagar. नानकमत्ता के गुरुद्वारा डेरा के प्रमुख सरदार तरसेम सिंह के हत्या आरोपियों के नाम सामने आए हैं, इनमें एक चौंकाने वाला नाम पूर्व आईएएस का भी है। हत्या को अमली जामा पहनाने वाले व्यक्ति की पहचान पंजाब के तरनतारन के निवासी के रूप में हुई है, दूसरे व्यक्ति की पहचान बिलासपुर यूपी निवासी के रूप में हुई है।
उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में बीते रोज फायरिंग में बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 28 मार्च सुबह करीब 6.13 बजे बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपियों में सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा संदेह के आधार पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान और पूर्व आईएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर और गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह, रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिह को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या की खबर से बृहस्पतिवार को नानकमत्ता में शोक की लहर दौड़ गई। डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद नानकमत्ता कार सेवा डेरा परिसर में अर्धसैनिक बल तैनात हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)