राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग के बी एड विभाग में हुई कैरम प्रतियोगिता, लड़कियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
5 March. 2024. Pithoragarh. आज दिनांक 5 मार्च 2024 को बी एड विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बी एड विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया।
प्रतियोगिता में रश्मि एवं सुनीता प्रथम स्थान पर रहे तथा नेहा एवं गरिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णय के रूप में डॉ एम एस कुटियाल एवं डॉ बालम सिंह बिष्ट ने प्रथम एवं द्वितीय निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ डी पी भट्ट ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन भी अति आवश्यक है।
पढ़ाई के दौरान इस प्रकार की गतिविधियां धनात्मक रूप से एक दूसरे से आगे बढ़ाने की भावनाओं को बल देती हैं। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ योगेश चंद्र जोशी ने सभी प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने की अपील की। इस प्रतियोगिता में डॉ जे एन पंत, रत्नाकर पांडे, डॉ एल डी मिश्र, सुनील रावत, मनोज कुमार, संजय तिवारी, दीपक मनराल, श्रीमती रश्मि पंत, हर्षित, दीपा, गरिमा सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)