उत्तराखंड : लॉकडाउन में लापरवाही, दरोगा सस्पेंड, एसपी ने मारा था छापा
उत्तराखंड में लॉक डाउन के दौरान लापरवाही बरतने पर एक दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है, दरअसल अपने वरिष्ठ अधिकारी की ओर से छापामारी किए जाने के दौरान दरोगा ड्यूटी से नदारद था, घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर यूपी-बॉर्डर की है।
दरअसल कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड को लॉकडाउन किया गया है, मंगलवार रात को एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा अपनी निजी कार से रुद्रपुर से रामपुर चले गए, उसके बाद रामपुर से रुद्रपुर वापस आ गए, आपको बता दें कि रामपुर उत्तर प्रदेश में पड़ता है जबकि रुद्रपुर उत्तराखंड में, इस दौरान उनको किसी भी पुलिस अधिकारी ने नहीं रोका। इसकी शिकायत उन्होंने एसएसपी बरइंदरजीत सिंह से की, इसके बाद उस समय रुद्रपुर-रामपुर बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)