उत्तराखंड कैबिनेट बैठक, आबकारी नीति मंजूर, हर बोतल पर सेस लगेगा, अन्य फैसले भी पढ़िए
20 March. 2023. Dehradun. देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में आबकारी नीति को मंजूर कर लिया गया है। आगामी वित्त वर्ष के लिए आबकारी नीति को मंजूर कर 4000 करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है।
उत्तर प्रदेश से होने वाली शराब तस्करी को हतोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड में शराब के दाम उत्तर प्रदेश से 20 से 30 रुपए अधिक रखने का निर्णय रखा गया है। ऐसे में इस वित्त वर्ष में राज्य में शराब के दाम पिछले वर्ष की अपेक्षा कम होंगे, वहीं वर्तमान शराब दुकानदार 15% अधिभार चुकाकर 1 साल के लिए अपनी दुकानों को रिन्यू करवा सकते हैं। बची हुई दुकानों की ही लॉटरी निकाली जाएगी, इसके अलावा प्रति बोतल सेस लगाने का भी निर्णय लिया गया है।
गोवंश, महिला कल्याण और खेलकूद के लिए प्रति बोतल 3 रुपए प्रति बोतल सेस लगाया जाएगा, यानीकी प्रति बोतल शराब पर 3 रुपए अधिक लिए जाएंगे।
वहीं अन्य कैबिनेट निर्णय के तहत एकल आवास के लिए अब self-certification के तहत नक्शा पास कराए जाएगा, यानी की शपथपत्र के साथ प्राधिकरण में आवेदन करने के बाद यदि 1 हफ्ते के अंदर प्राधिकरण की ओर से कोई आपत्ति नहीं दर्ज की तो आप निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं। अगले 1 साल तक के लिए खोला और कोसी नदी में वाहनों के फिटनेस चार्ज को नहीं बढ़ाया गया है, इसके अलावा प्रदेश में होने वाली जी-20 बैठकों की तैयारी को लेकर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा की गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)