त्रिवेन्द्र कैबिनेट ने लिए 7 महत्वपूर्ण फैसले, मुख्यमंत्री घस्यारी योजना को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है, कैबिनेट में 7 प्रस्ताव आए और सातों पर मुहर लग गई है जिसमें मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है।
इसके अलावा संस्कृति विभाग के 57 शिक्षकों को 155 शिक्षकों में समायोजित किया गया है। साथ ही वन भूमि पर दी गई लीज के नवीनीकरण और नई लीज नीति को मंजूरी भी कैबिनेट द्वारा दी गई है। इसके साथ राज्य कैबिनेट ने उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार अधीनस्थ सेवा नियमावली 2021 में संशोधन, 10 साल बाद इंस्पेक्टर बन सकेंगे सब इंस्पेक्टर तथा उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा अधिनियम 2020 की धारा 87 में संशोधन किया गया है, इसके साथ ही कोविड-19 के उपचार हेतु 600 बेड के अस्पताल जिसमें 50 आईसीयू बेड सम्मिलित होने के संदर्भ में निर्णय लिया गया है। जल जीवन मिशन में 2 पदों को मंजूरी दी गई है।
मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के तहत राज्य में जंगली जानवरों से पशुओं का चारा लेने के लिए जंगल जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए योजना बनाई गई है। अब सस्ते गल्ले की दुकान की तरह राज्य में पालतू जानवरों के लिए चारे की भी व्यवस्था की जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)