Uttarakhand कैबिनेट फैसले, कर्मचारियों और छात्रों के लिए खुशखबरी, पढ़ें सभी महत्वपूर्ण फैसले
28 Oct. 2021 : Dehradun : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में कुल 25 प्रस्ताव आए, जिन पर मंत्रिमंडल की मुहर लगी। जिन फैसलों पर मुहर लगी, उनमें महत्वपूर्ण फैसले इस प्रकार हैं….
1 – सरकारी मेडिकल कालेज में बांड पर 50 हजार और बाकी सीटों पर 1 लाख 45 हज़ार रुपये अब मेडिकल फीस कर दी गई है ।पहले 4 लाख से ज्यादा थी फीस।
2 – कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड को लेकर कैबिनेट ने अनुमोदन दिया, अब CGHC की दरें होंगी लागू।
3- सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, दीवाली के बोनस को मंजूरी , 1 लाख 60 हज़ार कर्मचारियों को होगा फायदा।
4. सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में NMC के मानकों के हिसाब से 197 नए पद सृजित कर दिए गए हैं।
5:-आशा कार्यकत्रियों को 2 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला
6- प्रदेश में प्रमोशन में शिथिलीकरण लागू करने का फैसला
7 -पहाड़ो में खनन रिटेल भण्डारण में बदलाव पहाड़ी इलाको में 250 मीटर की अनिवार्यता को नदी से दूरी 50 मीटर कर दिया गया है , भंडारण की अनुमति DM ही देंगे
8 -आपदा प्रभावित इलाकों में होगा चिन्हीकरण रिवर ट्रेजिंग को लेकर नए नियम बनाये गए
9 -अवैध खनन को लेकर होने वाली कार्यवाही को लेकर भी नियमों में संशोधन।
10 – गैरसेंण में 29 और 30 नवंबर को सत्र होगा।
11. मेधावी बच्चों को टेबलेट अब 2 gb का मिलेगा।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)