Skip to Content

Uttarakhand बेटे के सिर पर मुर्गे का खून लगाकर पहुंचा थाने, बुरी तरह फंसा, जानिए पूरा मामला

Uttarakhand बेटे के सिर पर मुर्गे का खून लगाकर पहुंचा थाने, बुरी तरह फंसा, जानिए पूरा मामला

Closed
by August 29, 2023 News

29 August. 2023. Roorkee. झगड़ों के मामले में दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने और पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। रुड़की के गंगनहर कोतवाली में एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में है। कगुलाबनगर कॉलोनी में बच्चों के बीच मामूली बात पर हुआ विवाद बड़ों के बीच मारपीट तक पहुंच गया। मुकदमा दर्ज करवाने के लिए सिर पर मुर्गे का खून लगाकर थाने पहुंच गया।

जानकारी के मुताबिक मारपीट में एक पक्ष को चोट आ गई। वह रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंचा तो सिर में चोट देखकर पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए भेज दिया। दूसरे पक्ष को यह बात मालूम हुई तो उसने भी मेडिकल कराने और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अलग तरकीब निकाली।

मारपीट में चोट ना लगने के बावजूद उसने अपने 14 साल के बेटे के सिर पर मुर्गे का खून लगा दिया। इसके बाद रोते बिलखते गंगनहर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। सिर पर खून दिखकर पुलिस उसे मेडिकल कराने भेजती पहले ही खेल खुल गया। किशोर के शरीर पर मुर्गी का एक बाल चिपका देख एक पुलिसकर्मी को शक हो गया। इसके बाद बारीकी से छानबीन की गई तो पता चला कि खून किशोर का नहीं बल्कि मुर्गे का है।

मामले की गहराई तक जाने के लिए किशोर के बाल साफ कराए गए तो सिर पर एक खरोच तक नहीं है। बल्कि, एक चिकन सेंटर पर जाकर उन्होंने मुर्गे का खून किशोर के सिर पर डाल पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया। पूरी पिक्चर साफ होने पर पुलिस ने आरोपियों को जमकर फटकार लगाई।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media