Uttarakhand देहरादून से 4 राज्यों को बस और शताब्दी एक्सप्रेस की फिर हुई शुरुआत, पूरी खबर पढ़िए
हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के लिए उत्तराखंड से बस संचालन की मंजूरी मिल गई है, परिवहन निगम ने 4 राज्यों के लिए बस चलाने की अनुमति दे दी है। जीएम परिवहन ने सभी डिपो सहायकों को भेजे निर्देशों में सरेंडर बसों को रिलीज करवा कर चलाने की परमिशन भी दे दी है। गुरुवार से इन राज्यों और उत्तराखंड के बीच बस सेवा की शुरुआत हो गई है।
इसके साथ ही एक और अच्छी खबर है, देहरादून और दिल्ली के बीच में फिर से शताब्दी एक्सप्रेस चलने लगी। देहरादून-दिल्ली के बीच आज गुरुवार से शताब्दी एक्सप्रेस चलने लगी। करीब 8 महीने बाद ट्रेन का संचालन हो रहा है, देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून आने वाले रेल यात्रियों को इससे सुविधा मिलेगी। लॉकडाउन के कारण 22 मार्च को ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था, शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर देहरादून आएगी और शाम 4 बजकर 55 मिनट पर वापस दिल्ली के लिए शताब्दी एक्सप्रेस रवाना होगी। इससे देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादन जाने वाले लोग आ जा सकेंगे, उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों को भी फायदा होगा, पर्यटक अब अपनी यात्रा शुरू कर सकते है।
हालांकि दिल्ली और देहरादून के बीच में अभी बस सेवा की शुरुआत नहीं हुई है वही आनंद विहार तक लोग उत्तराखंड से बस सेवा से आ जा रहे थे, ऐसे में अब शताब्दी एक्सप्रेस की शुरुआत से उत्तराखंड की यात्रा पर आने वाले और उत्तराखंड से दूसरे राज्यों की यात्रा पर जाने वालों को काफी आसानी हो जाएगी, परिवहन विभाग और रेलवे की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पूर्व में जारी गाइडलाइन के अनुसार देहरादून में आज से चिड़ियाघर और नैनीताल जिले के रामनगर में मौजूद कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन भी गुरुवार से पर्यटकों के लिए खुल गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)