बरसाती नाले में रपटने लगी बस, यात्री डर के मारे छत पर चढ़ गये, देखिए वीडियो
10 July. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है और कई इलाकों में अभी तेज बारिश हो रही है, इस बारिश का ज्यादा फर्क मैदानी इलाकों में पड़ा है, क्योंकि मैदानी इलाकों में नदी नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है और कई जगह नाले उफान पर आकर सड़कों पर आ गए हैं।
जिन जगहों पर नाले उफान पर आकर सड़कों पर आ गए हैं वहां वाहनों की आवाजाही में काफी फर्क पड़ रहा है। कई जगहों पर वाहन पानी में बहने के दृश्य भी सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक दृश्य देहरादून से सामने आया है, जहां रोडवेज की एक बस सड़क पर आए हुए उफनाते नाले में फंस गई। बहाव इतना तेज था कि बस सड़क पर रपटने लगी, बस को सड़क पर रपटते हुए देख बस के अंदर बैठे हुए यात्री दहशत में आ गए, कई यात्री बस की खिड़कियों से निकलकर छत पर चढ़ गए और कई यात्री नीचे कूद गए, आगे देखिए वीडियो……
यह वीडियो देहरादून के पास शिमला बाईपास का है यहां रामगढ़ गांव के नजदीक एक नाला उफान पर सड़क पर आ रहा था, इसी बीच हिमाचल रोडवेज की एक बस पांवटा साहिब से देहरादून की ओर आ रही थी। बस के चालक ने साहस दिखाते हुए बस को इस सड़क पर आगे बढ़ाया, बस जैसे ही कुछ आगे बढ़ी तो नाले के तेज बहाव में रपटने लगी, इसके बाद बस के यात्री दहशत में आ गए और खिड़कियों से निकलकर बस की छत में चढ़ने लगे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह यात्रियों को छत से निकालकर नाले से बचाया गया। बाद में एक ट्रैक्टर की मदद से बस को नाले से निकाला गया और फिर यात्री बस में बैठकर अपने गंतव्य की ओर चले गए। देखिए वीडियो….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)