गैरसैंण : नंदप्रयाग-घाट रोड चौड़ीकरण की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
गैरसैंण में बीते 2 महीने से नंदप्रयाग घाट रोड के चौड़ीकरण को लेकर आंदोलित स्थानीय जनता पर मंगलवार को पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी । महिलाओं समेत कई आन्दोलनकारी घायल हुए। लाठियां पड़ने के बाद मची भगदड़ में प्रदर्शनकारी इधर उधर भागते दिखे। घटनास्थल पर पुलिस के लाठीचार्ज से चीख पुकार मच गई। कई लोगों के घायल होने की खबर है।
एक तरफ गैरसैंण में विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई तो दूसरी तरफ स्थानीय आंदोलनकारियों पर पानी की बौछारें और लाठियों की सौगात दी गई । प्रदर्शनकारी इस मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर विधानसभा का घेराव की कोशिश कर रहे थे। बीते 2 महीने से इस सड़क के निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं । इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं छात्र-छात्राएं व बच्चे भी शामिल हुए। सोमवार को इन आंदोलनकारियों ने अपने प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए नारेबाजी शुरू की। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रास्ता रोका हुआ था, रास्ता रोकने के बाद पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई।
इस बीच, पुलिस ने पहले पानी की बौछार से आंदोलनकारियों को तितर-बितर किया और बाद में लाठियां भांजी, कई महिलाएं भी इस भगदड़ में घायल हुई हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)