चीन सीमा क्षेत्र में जुम्मा में पुल बहा, देश-दुनिया से नीति घाटी का संपर्क टूटा
11 July. 2023. Gopeshwar. उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है, इसके कारण जगह-जगह भूस्खलन भी हो रहा है। भागीरथी और अलकनंदा जैसी बड़ी नदियों के साथ-साथ सूबे की अन्य नदियां भी उफान पर हैं। मंगलवार सुबह उत्तराखंड में चीन सीमा क्षेत्र के जोशीमठ-मलारी हाईवे पर जुम्मा में पुल बह गया, जिसके चलते सीमा क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ ही सेना के जवानों की आवाजाही भी रुक गई है, साथ ही देश दुनिया से नीति घाटी का संपर्क भी टूट गया है।
नीती घाटी के उच्च हिमालयी इलाकों में भारी बारिश तो हो ही रही है, वहीं हिमालय में कई जगह पर ग्लेशियर टूटने के कारण उच्च हिमालयी नालों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जुम्मा में भी नाले में काफी बाढ़ आ गई थी जिसके कारण जुम्मा पुल के नीचे एक बड़ा बोल्डर फंस गया था, इसके बाद पुल के लिए खतरा उत्पन्न हो गया था, सोमवार शाम को बोल्डर फंसने के कारण पुल टूटने लगा था और मंगलवार सवेरे भारी पानी होने के कारण पुल बह गया।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक सोमवार शाम को साढ़े सात बजे अचानक जुम्मा नाले में भारी मात्रा में मलबे के साथ पानी बहकर आया जबकि उस दौरान क्षेत्र में कहीं बारिश नहीं हो रही थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नाले के उद्गम क्षेत्र में अतिवृष्टि और ग्लेशियर टूटने जैसी घटना से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जुम्मा नाला का जलस्तर बढ़ने से धौली गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)