
Uttarakhand यहां पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 2 लोगों की मौत, कुछ लोग घायल
उत्तराखंड में रुड़की के नजदीक पिरान कलियर में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पर यह विस्फोट हुआ उस वक्त घटनास्थल पर कम लोग मौजूद थे, कई मजदूर खाना खाने के लिए कुछ दूरी पर गए हुए थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल कलियर के नजदीक एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से भयंकर आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला और एक लड़की घायल बताये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर के पास एक पटाखा फैक्ट्री में शब्बेरात के मद्देनजर पटाखे बनाने का कार्य कर चल रहा था। फैक्ट्री में लगभग 1 दर्जन मजदूर काम करते हैं, लेकिन दोपहर में खाने के समय ज्यादातर मजदूर खाना खाने गये हुए थे, उसी समय फैक्ट्री में आग लग गई, जिस कारण भयंकर विस्फोट हुआ और उसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक महिला और एक लड़की घायल हो गये।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब जलकर खाक हो चुका था। मौके पर पहुंचे एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल तथा एसओ कलियर जगमोहन रमोला ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)