बीजेपी ने उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, देश भर की 195 सीटों पर नाम हुए घोषित
2 March. 2024. New Delhi. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है।
पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, बीजेपी की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है, गुरुवार रात केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर मंथन के बाद मुहर लगी है।
पीएम मोदी वाराणसी सीट से चुनाव में उतरेंगे, गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव में उतरेंगे, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में से 195 सीट्स पर चुनाव उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं। 34 केंद्रीय एंव राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं।
पार्टी ने एक बार फिर उत्तराखंड के इन तीन सांसदों को टिकट दिया है और इनके कामों पर भरोसा जताया है।
नैनीताल से अजय भट्ट
अल्मोड़ा से अजय टम्टा
टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह
बाकी दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान जल्द होगा, सूत्रों की मानें तो अगली लिस्ट में इनके नामों की घोषणा होगी। साफ है कि पौड़ी और हरिद्वार सीट पर टिकटो को लेकर विवाद की स्थिति अभी बनी हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)