Skip to Content

उत्तराखंड चुनाव : सीएम धामी की सीट पर संशय खत्म, देहरादून में कोर ग्रुप की बैठक में टिकटों पर विचार, दिल्ली में होगा अंतिम फैसला

उत्तराखंड चुनाव : सीएम धामी की सीट पर संशय खत्म, देहरादून में कोर ग्रुप की बैठक में टिकटों पर विचार, दिल्ली में होगा अंतिम फैसला

Closed
by January 15, 2022 News

15 January. Dehradun. भारतीय जनता पार्टी की राज्य कोर कमेटी की बैठक में 14 फरवरी को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार विमर्श हुआ। कोर कमेटी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ” प्रदेश की चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है, हम अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। अबकी बार हमारा नारा है ‘अबकी बार 60 पार’। हमारे सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं में बड़ा उत्साह है। मैं खटीमा से चुनाव लडूंगा। हम कल दिल्ली जाएंगे, वहां मीटिंग है।”

वहीं राज्य के बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया कि ” हमने नामों पर चर्चा की। हम दिल्ली जा रहे हैं। वहां उम्मीदवारों के नामों को लेकर दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड के पास जाएंगे। 19-20 तारीख तक उम्मीदवारों के नामों पर निर्णय हो जाएगा। “

इससे पहले बैठक में राज्य की 70 विधानसभाओं के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीट को लेकर लगाई जा रहे कयास भी अब खत्म हो गए हैं, दरअसल उनके खटीमा को छोड़ कहीं और से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। मुख्यमंत्री की ओर से साफ कर दिया गया है कि वह खटीमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, बीजेपी के सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पार्टी नेताओं की ओर से विभिन्न विधानसभा सीटों के लिए एक से दो नामों का पैनल तैयार किया गया है। अंतिम फैसला दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया जाएगा। दरअसल उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है जबकि 28 जनवरी नामांकन की अंतिम तारीख है। 10 मार्च को अन्य चार राज्यों के साथ ही उत्तराखंड विधानसभा के लिए भी मतगणना करवाई जाएगी।

Report. Surendra Kumar Gupta, Dehradun

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )

(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media