
Uttarakhand : मुख्यमंत्री के बाद एक और बड़ा परिवर्तन, बीजेपी ने बदला प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही एक और बड़ा बदलाव किया है, बीजेपी ने अब उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया है।
बंशीधर भगत की जगह अब मदन कौशिक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष होंगे, अभी तक मदन कौशिक उत्तराखंड सरकार में मंत्री थे। अभी तक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत थे लेकिन अब उनको इस पद से मुक्त कर दिया गया है।

इसी के साथ नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी अपने नए मंत्रिमंडल को शपथ ग्रहण कराने की तैयारी कर रहे हैं, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार शाम 5:00 बजे राजभवन में नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाएंगे। नए मंत्रिमंडल में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं, बंशीधर भगत के प्रदेश अध्यक्ष से हटने के बाद यह माना जा रहा है कि उनको मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)