उत्तराखंड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी घोषणा
20 March. 2024. Ramnagar. उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी की जा रही है, 27 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को अप्रैल पहले हफ्ते में खत्म कर लिया जाएगा।
27 मार्च से राज्य के 29 केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएगा, इस काम के लिए करीब साढे तीन हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, इसके बाद परिणाम घोषित करने की तारीख भी सामने आ गई है।
शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए हाईस्कूल में 1,993 और इंटरमीडिएट में 1,581 शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है।
इसके लिए 22 मार्च को एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक होगी। इसमें जिलों के मुख्य नियंत्रक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे। वहीं 10 अप्रैल को मूल्यांकन कार्य खत्म होने के बाद 30 अप्रैल को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)