उत्तराखंड चुनाव : बड़े नेताओं से लेकर निर्दलीय तक, चरम पर पहुंचा नामांकन
27 January 2022. Dehradun. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं उत्तराखंड के सुदूर जिले पिथौरागढ़ के सीमांत विधानसभा धारचूला में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा भरते हुए जीवन ठाकुर को। जीवन ठाकुर धारचूला से जिला पंचायत सदस्य भी हैं और इनका किसी दल से कोई संबंध नहीं है, जीवन ठाकुर जैसे कई लोग हैं जो उत्तराखंड के तमाम विधानसभाओं में लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर रहे हैं। नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक आते-आते बड़े दलों से लेकर छोटे दलों के नेता और निर्दलीय उम्मीदवार जमकर नामांकन कर रहे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर दिया है। नामांकन से पहले मुख्यमंत्री ने कुल देवता की पूजा अर्चना की। इसके बाद बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के अलावा क्षेत्र की जनता से जीत की अपील भी की। मुख्यमंत्री धामी ने सादगी के साथ निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली, कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल और निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ने नामांकन दाखिल किया।
हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने नामांकन भरा है। कालाढूंगी से भाजपा प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, हल्द्वानी भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर योगेंद्र पाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। कैबिनेट मंत्री व चौबट्टाखाल सीट से भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने नामांकन दाखिल किया।देहरादून की रायपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने भी आज अपना नामांकन पत्र जमा किया। राजपुर रोड सीट से विधायक खजान दास नामांकन कराने के लिए पहुंचे।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)