Skip to Content

उत्तराखंड के 3 जिलों में रोडवेज बसों में पकड़ी बड़ी गड़बड़, 53 से ज्यादा बसों के चालान

उत्तराखंड के 3 जिलों में रोडवेज बसों में पकड़ी बड़ी गड़बड़, 53 से ज्यादा बसों के चालान

Closed
by June 8, 2023 News

8 June. 2023. Nainital. उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में रोडवेज की बसों की जांच का बड़ा अभियान जारी है, पिछले दिनों जहां रोडवेज की बस में काफी ओवरलोडिंग पाई गई थी, वहीं नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में जांच के दौरान बसों में काफी कमी पाई गई है, इसको लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है।

आयुक्त कुमाँऊ दीपक रावत के निर्देशों के क्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी नंदकिशोर ने बताया कि हल्द्वानी सम्भाग के अन्तर्गत जनपद नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं चम्पावत में परिवहन निगम की बसों में सभी प्रवर्तन दलो को विशेष चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये ग ये थे, जिसके क्रम में सम्भाग स्तर पर कुल 246 बसों को चैक किया गया।

जिनमें से 53 बसों के विभिन्न अभियोगों में चालान किये गये तथा 13 चालकों के लाईसेन्स के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गई। अभियान के दौरान चार वाहनों में ओवर लोडिंग पाई गई, 13 वाहनों पर प्रेशर हॉर्न पाये गये।

बिना निर्धारित वर्दी 17, बिना कण्डक्टर लाईसेन्स 8 एवं बिना परमिट 3, बिना चालक लाईसेंस 7 एवं बिना फिटनैस 1 तथा अन्य 21 अभियोगों में चालान की कार्यवाही की गई। सभी प्रर्वतन दलों को लगातार प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media