चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, उत्तराखंड समेत 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए, पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी बदला
18 March. 2024. New Delhi. आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने के निर्देश दिए हैं, बंगाल के DGP भी हटाए गए आयोग ने गुजरात, यूपी, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने के निर्देश दिए हैं।
लोक सभा चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने के निर्देश दिए हैं। बता दें बगोली वर्तमान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव का दायित्व भी संभाल रहे हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिए गृह सचिव को हटाने के निर्देश
सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने के आदेश दिए हैं। बता दें चुनाव आयोग ने यह आदेश निष्पक्ष लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए लिया है। बता दें इलेक्शन कमीशन ने कई राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के निर्देश दिए हैं। जो गृह सचिव के साथ-साथ सचिव मुख्यमंत्री का भी दायित्व निभा रहे थे। इसके अलावा उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
निर्वाचन आयोग करेगा नए गृह सचिव का नाम तय
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि नए गृह सचिव के लिए चुनाव आयोग को जल्द ही अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा जाएगा। निर्वाचन आयोग ही नए गृह सचिव का नाम तय करेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)