उत्तराखंड के बनमीत ने अवैध धंधे से कमाए 15 करोड़ डॉलर, ब्रिटेन और अमेरिका को दी चुनौती, घर पर पड़ी ईडी की रेड
26 April. 2024. Haldwani. हल्द्वानी के रहने वाले एक शख्स ने पिछले 10 साल में अपने कारनामों से 15 करोड़ डॉलर कमा डाले, अपने कारनामों से इस शख्स ने ब्रिटेन और अमेरिका को भी खुली चुनौती दे डाली, यह शख्स आज सुर्खियों में आया हुआ है क्योंकि इसके घर पर ईडी की रेड पड़ी है।
हल्द्वानी के तिकोनिया के रहने वाले दवा कारोबारी बनमीत नरुला ने ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों को हिला कर रख दिया था, बनमीत सिंह ने ब्रिटेन को अपना अड्डा बनाया और वहां से डार्क वेब के जरिए अमेरिका के विभिन्न राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई करने लगा। पिछले 10 साल में अपने इस काले कारनामे से बनमीत सिंह ने करीब 15 करोड़ डॉलर कमा डाले।
दरअसल बनमीत के ड्रग कनेक्शन के चलते उसकी गिरफ्तारी साल 2019 में इंग्लैंड में हुई। 2023 में अमेरिकी जांच एजेंसी ने उसे रिमांड पर लिया। जिसके सामने बनमीत ने अमेरिका में प्रतिबंधित ड्रग फेंटेनाइल, एलएसडी, एक्सटेसी, जेनेक्स, केटामाइन और ट्रामाडोल जैसी अनेकों दवाओं और ड्रग्स की सप्लाई की बात कबूल की है।
इसके बाद हाल ही में बनमीत को अमेरिका में 8 साल कैद की सजा हुई है, बताया जा रहा है कि बनमीत के पास अपने काले कारनामों से कमाए हुए 15 करोड डॉलर भी मौजूद हैं, उत्तराखंड पुलिस भी बनमीत के कनेक्शन उत्तराखंड में तलाश रही है। इस सबके बीच प्रवर्तन निदेशालय ने बनमीत के उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित घर में छापा मारा है, प्रवर्तन निदेशालय के इस छापे के बाद बनमीत और हल्द्वानी सुर्खियों में आ गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)