कैसिनो के लिए नेपाल जाने वालों को बड़ा टेंशन दे रही बनबसा चौकी, 18 लाख रुपए से ज्यादा जब्त
7 July. 2023. Champawat. भारत में संगठित जुआ या कैसीनो अवैध होने के कारण बड़ी संख्या में लोग चंपावत जिले की बनबसा चौकी को पार कर नेपाल के महेंद्र नगर पहुंचते हैं। नेपाल के महेंद्र नगर में दो कैसीनो हैं, जिनमें भारतीय करोड़ों रुपए हार चुके हैं। इसी को देखते हुए कुछ दिनों पहले चंपावत पुलिस की ओर से बनबसा सीमा पर सख्ती बढ़ाई गई, इसका परिणाम यह हुआ कि भारत से कैसीनो खेलने के लिए नेपाल जाने वालों पर काफी हद तक लगाम लगी है।
चंपावत जनपद के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा के निर्देश मिलने के बाद से ही जिले की एसओजी और बनबसा पुलिस बैराज चौकी में तैनात क्यूआरटी टीम ने नेपाल कैसीनो जाने वाले भारतीयों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
नियमानुसार भारत नेपाल बॉर्डर पर एक व्यक्ति को 25000 तक की भारतीय करेंसी को ही ले जाने की परमिशन है, लेकिन उत्तराखंड /उत्तर प्रदेश से आने वाले भारतीयों द्वारा लाखों की धनराशि केसिनो में जुआ खेलने को लेकर ले जाने के मामले में चंपावत पुलिस द्वारा अभी तक की गई कड़ी कार्रवाई से नेपाल के कैसिनो कारोबार की कमर तोड़ दी है। अभी तक बनबसा नेपाल बॉर्डर पर नेपाल जाने वाले भारतीयों से एसओजी बनबसा पुलिस व क्यूआरटी पुलिस टीम ने 18 लाख 71,000 की धनराशि को नियम विरुद्ध नेपाल ले जाने वाले भारतीयों से जब्त किया है।
इसके अलावा चम्पावत पुलिस द्वारा बनबसा बॉर्डर से रोजाना कैसिनो जाने वाले भारतीयों की सूची भी तैयार की गई है, जिन पर पुलिस टीम द्वारा लगातार बॉर्डर पर औचक नजर रखी जा रही है। चंपावत पुलिस द्वारा जुआरियों पर की जा रही सख्त कार्रवाई से जुआरी तो दहशत में हैं ही, इसके साथ ही नेपाल, महेंद्र नगर में संचालित दोनो कैसिनो के संचालक पुलिस की सख्ती से भारतीय मुद्रा के कैसिनो में ना पहुंच पाने से खासा परेशान हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)