Uttarakhand बागेश्वर में बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत, 15 लोग घायल, सभी मुनस्यारी से लौट रहे थे
27 Oct 2021 : बागेश्वर। मुनस्यारी से बागेश्वर लौट रही पश्चिम बंगाल के पर्यटकों से भरी टैंपो ट्रैवलर हादसाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। कई लेाग घायल भी हुए है। हादसा कपकोट के पास जसरौली क्षेत्र में हुआ। हादसाग्रस्त टैंपो ट्रैवलर हल्द्वानी की है। गाड़ी मालिक भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। गाड़ी 13 सीटर थी। फिलहाल हादसे का कारण पीछे वाली गाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर मुनस्यारी से कौसानी वाया शामा आ रही एक ही टूर एंड ट्रेवल एजेंसी की दो गाड़ियां आपस में भिड़ गई। इससे आगे चल रही गाड़ी तो सड़क पर ही पलट गई लेकिन पीछे चल रही 13 सीटर टैंपो ट्रेवलर खाई में जा गिरी।
गाड़ी के चालक को भी मामूली चोटें आई हैं लेकिन ग्रामीणों के अनुसार वाहन के खाई में गिरने के कारण 5 पर्यटकों की मौत हो गई हैं। सभी लोग पश्चिम बंगाल के हैं। सड़क पर ही पलटी दूसरी गाड़ी में सवार पर्यटकों के भी चोट आई हैं। खाई में गिरी टैंपो ट्रैवलर का नंबर यूके 04 पीए 1755 बताया जा रहा है। यह 13 सीटर बस है। गाड़ी स्वामी के अनुसार उनकी तीन बसें बुक की गई थी। आज पर्यटकों को लेकर वाहन मुनस्यारी से कौसानी आ रहे थे। लेकिन शामा क्षेत्र में हादसा हो गया। वे हल्द्वानी से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस, ग्रामीण और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, वही 8 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)