Uttarakhand एक व्यक्ति के नदी में बहने से हड़कंप, पुलिस और बचाव दल कर रहे खोजबीन
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सरयू नदी में एक व्यक्ति के बह जाने से हड़कंप मच गया है, 1 महीने से सरयू नदी में किसी व्यक्ति के बहने की यह तीसरी घटना है। मिली जानकारी के अनुसार कपकोट पुल बाजार निवासी प्रकाश जोशी ने पुलिस को सूचना दी कि उसने सरयू नदी में एक व्यक्ति को बहते हुए देखा, इसके बाद मौके पर पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम पहुंच गई, व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
मौके पर पुलिस सब इंस्पेक्टर सुष्मिता राणा, फायर प्रभारी शत्रुघ्न सिंह और आपदा विभाग की टीम पहुंची है, उप निरीक्षक सुष्मिता राणा ने बताया की प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर नदी में बहे हुए व्यक्ति की जानकारी भीम बहादुर नेपाली के रूप में सामने आ रही है, उसे खोजने की कोशिश की जा रही है।
बरसात का सीजन होने के बाद पिछले 1 महीने में बागेश्वर में सरयू नदी में बहने की यह तीसरी घटना है, पुलिस, फायर और आपदा विभाग के लोग 5 किलोमीटर तक नदी में खोज कर रहे हैं। दरअसल कपकोट पुल बाजार निवासी प्रकाश जोशी ने व्यक्ति को नदी में बहते हुए देखा था, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण नदी में काफी पानी है और बहाव भी काफी तेज है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)