उत्तराखंड : युवक ने आम लोगों और पुलिसकर्मियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, लोग बोले पहाड़ में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ
उत्तराखंड से एक ताजा मामला सामने आ रहा है, जिसमें एक युवक ने आम लोगों और गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है और इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि उत्तराखंड के पहाड़ों में पहले ऐसी घटना कभी नहीं हुई। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है और जब युवक ने आम लोगों और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की तो किसी तरह से आड़ लेकर लोगों ने अपने आप को बचाया।
यह घटना उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट की है, यहां रविवार देर शाम एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर थाने की ओर बढ़ रहा था और पुलिसकर्मियों को गाली दे रहा था, तभी उसे कुछ पुलिसकर्मी गश्त करते हुए दिखाई दिए। युवक ने इन पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया, पुलिसकर्मियों ने किसी तरह गाड़ी के पीछे छिपकर अपने आप को बचाया और युवक को अपने कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम हीरा सिंह कठायत पुत्र प्रताप सिंह कठायत निवासी कर्मी बताया। थोड़ी देर बाद ही थाने में तहसील गेट के रहने वाले कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने बताया कि युवक ने तहसील गेट के पास खड़े आम लोगों पर भी फायरिंग की, लोगों ने किसी तरह छुप कर अपने आप को बचाया। इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया और सोमवार को उसको अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)