बागेश्वर में ततैयों के हमले में एक बच्चे की मौत, सगा भाई बुरी तरह घायल, अस्पताल में भर्ती
11 Nov. 2022. Bageshwar. उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में इन दिनों ततैयों का आतंक बना हुआ है, पिछले दिनों पिथौरागढ़ जिले में ततैयों के हमलों में जहां 3 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं आब बागेश्वर जिले से एक बुरी खबर आ रही है, शुक्रवार को बागेश्वर जिले में ततैया ने दो छोटे बच्चों पर हमला कर दिया। दोनों सगे भाई हैं और घर के पास खेल रहे थे। इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि दूसरे बच्चे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील की बैसानी ग्राम पंचायत के पौसानी गांव की है। गांव के भूपेश राम के दो बच्चे 3 वर्ष का सागर आर्य और 5 वर्ष का प्रियांशु आर्य शुक्रवार सवेरे घर के पास खेल रहे थे, तभी उन पर ततैयों ने हमला कर दिया। नजदीक में मौजूद लोगों ने किसी तरह कंबल डालकर दोनों बच्चों को बचाया, दोनों बच्चों के शरीर पर कई सारे डंक मारे हुए थे। अस्पताल लाते वक्त रास्ते में 3 साल के सागर आर्य ने दम तोड़ दिया, जबकि 5 वर्षीय प्रियांशु आर्य को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
गांव से सड़क और अस्पताल दूर होने के कारण दोनों बच्चों को अस्पताल लाने में काफी वक्त लग गया, 3 साल के सागर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, वहीं 5 साल के प्रियांशु आर्य की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे जिला अस्पताल बागेश्वर के आईसीयू में भर्ती किया गया है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं स्वजन प्रियांशु के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। गांव वाले जिला प्रशासन से परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। पूरे गांव में ततैयों के आतंक के कारण लोग दहशत में हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)