उत्तराखंड में मौसम खराब, केदारनाथ यात्रा रोकी गई, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदान में बारिश
3 May. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा को रोका गया है। जबकि गंगोत्री, यमुनोत्री, और बदरीनाथ यात्रा जारी रहेगी। आईएमडी के उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में 3 मई को अलर्ट जारी किया है। अभी फिलहाल 3 मई के लिए केदारनाथ यात्रा को रोका गया है, वहीं मौसम खराब होने के कारण देहरादून सहित राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है जबकि पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ी हुई है। 5 मई तक राज्य के कई हिस्सों में मौसम खराब बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है।
श्री केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी जारी है। श्री केदारनाथ यात्रा आज के लिए रोकी गयी है। सभी यात्री सुरक्षित स्थानों व यात्रा पड़ावों में जहां हैं वहीं बने रहें और केदारनाथ धाम की ओर न आएं। केदारनाथ में मौसम की स्थिति ऐसी नहीं है कि तीर्थयात्री यहां रुक सकें, इसलिए केदारनाथ धाम में मौजूद सभी तीर्थयात्रियों को वापस भेज दिया गया है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि कल के लिए एडवाइजरी का इंतजार करें क्योंकि आज भी भारी बर्फबारी की संभावना है। आगे देखिए क्या कहा डीजीपी ने….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)