नये साल के जश्न के लिए उत्तराखंड आने वाले ध्यान दें, इस गाइडलाइन का करें पालन, नहीं तो कार्रवाई हो सकती है
31 Dec. 2022. Nainital. इस बार पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों और विदेशों से पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, इसको देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों में भी काफी खुशी है। वहीं राज्य सरकार की ओर से भी इसको देखते हुए नए साल के मौके पर 24 घंटे होटल और रेस्टोरेंट खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।
मसूरी, नैनीताल, देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे पर्यटन स्थलों में होटल और गेस्ट हाउस लगभग भर चुके हैं, वहीं राज्य के दूसरे पर्यटन स्थलों में भी पहले की अपेक्षा ज्यादा संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से और अराजक और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है, राज्य की खुफिया एजेंसी भी इसको देखते हुए सक्रिय हो चुकी हैं। राज्य सरकार की ओर से पुलिस महानिदेशक सहित विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारियों को एक गाइडलाइन जारी की गई है और अधिकारियों को इस गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करवाने के आदेश दिए गए हैं।
शराब और मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए कहा गया है, इसके लिए जगह-जगह पर जांच टीमों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। होटल, रेस्टोरेंट, बार और दूसरे सार्वजनिक जगहों पर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए न्यायालय की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है। वहीं सड़कों पर दो पहिया वाहन चलाने वालों द्वारा स्टंट करने जैसी घटनाओं पर भी रोक लगाने के लिए कहा गया है।
पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस को तैनात करने और सड़कों पर ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस को तैनात करने के लिए कहा गया है। सिनेमाघरों और मॉल जैसी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के आदेश दिए गए, बाहरी राज्यों से अवांछित और अराजक तत्वों के राज्य में प्रवेश करने के लिए रोकने के लिए सीमाओं पर बैरिकेडिंग के आदेश दिए गए हैं। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने के आदेश दिए गए हैं, वहीं अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए।
राज्य प्रशासन की ओर से भी राज्य में पर्यटकों का स्वागत किया जा रहा है, इसी को देखते हुए नए साल के आसपास में चौबीसों घंटे होटल, रेस्टोरेंट, चाय की दुकान और वाइन शॉप खोलने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन इस सब के बीच अगर आप उत्तराखंड आ रहे हैं तो प्रशासन द्वारा जारी नियम और कानूनों का पालन करें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)