Uttarakhand अब दलबदल की राजनीति में कूदे विजय बहुगुणा, अचानक देहरादून पहुंचने से हलचल बढ़ी
27 Oct. 2021 : Dehradun : उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य में राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है। इस वक्त राज्य में सबसे ज्यादा चर्चा है एक दल से दूसरे दल में जाने वाले नेताओं की, इनमें भी सबसे ज्यादा चर्चा में वो लोग हैं जो 2017 में कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और हाल ही में एक बार फिर कांग्रेस में वापस चले गए यशपाल आर्य आजकल सुर्खियों में हैं।
सबसे ज्यादा सुर्खियों में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत चल रहे हैं, हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के समय पर उत्तराखंड में कांग्रेस के नेता हरीश रावत के द्वारा हरक सिंह रावत को दो बार फोन किया गया, हालांकि यह फोन कॉल आपदा पीड़ितों की परेशानी को लेकर किया गया था लेकिन मीडिया के सामने स्पीकर ऑन कर किए गए यह फोन कॉल काफी सुर्खियों में आ गए थे। इसके बाद उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल पड़ी थी कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी जल्द ही कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। हालांकि मंगलवार शाम को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया के साथ बातचीत में सभी तरह के कयासों का खंडन किया। हालांकि बीजेपी में बने रहने की गारंटी वाले सवाल पर हरक सिंह रावत ने कहा कि यहां गारंटी किसी की नहीं होती। इस जवाब के बाद फिर हरक सिंह रावत एक बार राजनीतिक कयासबाजियों का केंद्र बने रहे। वहीं मंगलवार शाम को अचानक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी उत्तराखंड पहुंच गए।
मंगलवार को जहां उन्होंने नाराज विधायक उमेश शर्मा काऊ और हरक सिंह से मुलाकात की तो वहीं आज मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ना केवल यशपाल आर्य पर निशाना साधा बल्कि हरीश रावत पर भी बड़ा निशाना साधा है और किसी भी बगावत से इंकार कर दिया। पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने साफ कहा कि बीजेपी में कोई बगावत नहीं है उनके अनुसार वो सब 2016 में कांग्रेस की नीतियों से खफा होकर जितने लोग बीजेपी में शामिल हुए थे उनमें सभी एक साथ हैं। उनके अनुसार किसी में कोई नाराजगी नहीं है हां कुछ मुद्दे हैं जिन को लेकर मुख्यमंत्री या पार्टी नेतृत्व से बात करूंगा। वहीं विजय बहुगुणा ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो सब के हितों को साध कर चलती है। वहीं विजय बहुगुणा ने यशपाल आर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि यशपाल आर्य कभी भी कांग्रेस हमारे साथ छोड़कर नहीं आए थे उन्होंने बाद में नामांकन से 3 दिन पहले कांग्रेस छोड़ी थी लेकिन उन पर एक कहावत सटीक बैठती है कि जो पत्थर ज्यादा लुढकते हैं उनमें घास कभी नहीं उगती । वहीं हरीश रावत पर निशाना साधते हुए विजय बहुगुणा ने साफ तौर पर कहा कि हरीश रावत भले ही बड़े नेता हैं लेकिन सब जानते हैं कि उन के क्या हालात हैं। हरीश रावत कह रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है लेकिन कहीं इस लहर में वो ही ना डूब जाएं। इसके बाद विजय बहुगुणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का भी एक बयान आया है, रावत ने कहा कि अगर आपको जाना है तो जाइए, किसने रोका है आपको। पार्टी ने सब को सम्मान दिया है, मंत्रिमंडल में भी आधे मंत्रालय उन्हीं लोगों को दिया गया है। जो फिर भी अपने आप को अगर समझते हैं तो यह उचित नहीं है, उन्हें ठंडे मस्तिष्क से सोचना चाहिए। यह जो बयानबाजी हो रही है या तरह-तरह की जो नाटकबाजी हो रही है, यह नाटकबाजी ना करके राज्य की जनता ने जो जिम्मेदारी अपने विधायकों को सौंपी है, उसका ख्याल रखना चाहिए।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)