उत्तराखंड चुनाव : पीएम मोदी सभी विधानसभाओं में वर्चुअल रैली करेंगे, पढ़िए किस-किस तारीख को
3 February 2022. Dehradun. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड में वर्चुअल रैली का प्लान तय हो चुका है। 4 फरवरी को पीएम मोदी अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों के अंतर्गत सभी विधानसभाओं में वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता को सम्बोधित करेंगे। प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को होने वाली वर्चुअल सभा स्थगित कर दी गई है।
इसके बाद अन्य जनपदों में वर्चुअल रैली का कार्यक्रम 6,8,10 और 12 फरवरी को तय किया जा चुका है। 6 तारीख को पौढ़ी लोकसभा, 8 को टिहरी, 10 को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल लोकसभा सीट की विधानसभाओं के लोगों को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। वहीं पीएम मोदी की वर्चुअल रैली को लेकर उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने सभी जिलों में पूरी तैयारियाँ कर ली है। वहीं पीएम मोदी की वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय जनता को एकत्रित करने की जिम्मेदारी सौपी गयी है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)