उत्तराखंड चुनाव : मोदी ने दो दिन में बदल दिया चुनावी माहौल, कांग्रेस सशंकित, बीजेपी का जोश दोगुना
9 February 2022. Dehradun. पिछले 2 दिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में सक्रियता और कांग्रेस पर किए गए लगातार हमलों से उत्तराखंड में चुनावी माहौल पूरी तरह से बदल गया है इसके बाद इस बार सत्ता में वापस आने का सपना देख रही कांग्रेस सशंकित हो गई है।उत्तराखंड में कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करने से बच रहे हैं। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी नेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करने से बचने को कहा गया है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर तीखे हमले किए, उसके बाद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में की गई मोदी की वर्चुअल रैली में भी मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने वाले मामले पर भी मोदी ने कांग्रेस को घेरा। इसके बाद अब 10 फरवरी, 11 फरवरी और 12 फरवरी को क्रमशः श्रीनगर, अल्मोड़ा और रुद्रपुर में बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी की रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद राज्य में कांग्रेस सशंकित हो गई है, दरअसल बीजेपी के नेताओं का मानना है कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने से होने वाले फायदों को देखते हुए मतदाता मोदी की रैलियों के बाद बीजेपी को वोट देंगे।
आपको बता दें कि 2017 में उत्तराखंड में साफ तौर पर मोदी मैजिक का असर दिखाई दिया था, बंपर बहुमत के साथ बीजेपी की जीत हुई थी। दूसरी ओर इस बार नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख के बाद राज्य की कई सीटों पर समीकरण बदल गए, कई सीटों पर राजनीतिक पार्टियों के बागियों ने अपने पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है उत्तराखंड में अब तक जो कयास लगाए जा रहे थे, वह माहौल पूरी तरह से बदल चुका है। 14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होने वाला है और 10 मार्च को मतों की गिनती होगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)