उत्तराखंड चुनाव : नैनीताल और उधम सिंह नगर के मतदाताओं के लिए पीएम मोदी ने की वर्चुअल रैली, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
8 February 2022. Nainital. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के मतदाताओं की वर्चुअल रैली की। इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस को सिर्फ चार काम आते हैं एक ये जो भी करेंगे वो एक परिवार के हित के लिए करेंगे। दूसरा ये जो भी करेंगे उसमें भ्रष्टाचार होगा ही होगा। तीसरा ये तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे, योजनाओं में भेदभाव करेंगे। चौथा बरसों तक परियोजनाओं को लटकाकर रखेंगे।
वहीं उत्तराखंड में मुस्लिम युनिवर्सिटी बनाने वाले मामले को चर्चा में लाते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के वादों और इरादों को तो देखिए, ये उत्तराखंड को कहां ले जाना चाहते हैं? ये लोग जिस यूनिवर्सिटी की बात कर रहे हैं, ये उनकी तुष्टिकरण की राजनीति का जीता-जागता सबूत है। कांग्रेस तुष्टिकरण की अपनी आदत छोड़ना ही नहीं चाहती। उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर विपक्ष को घेरा, और इसकी जगह डिजिटल यूनिसर्विटी बनाने की बात कही। पीएम मोदी ने कांग्रेस व आप का नाम लिए बिना कहा कि एक ने उत्तराखंड की जनता को सालों तक लूटा तो दूसरे ने यहां जनता को कोराना काल के दौरान बसों में भरकर लौटा दिया।
रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित दोनों जिलों की सभी विधानसभाओं से लोग जुड़े थे, रैली में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड काम करने वाले लोगों को चुनेगा। बदनाम करने वालों के दिन बहुत पहले लद चुके हैं। डबल इंजन की सरकार का मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। हम सबको लेकर काम करते हैं, साथ लेकर काम करते हैं और सबके लिए काम करते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)