उत्तराखंड चुनाव : मोदी बोले, कांग्रेस आई तो बीजेपी के कामों को रोक देगी, सेना विरोधी और डबल ब्रेक का आरोप भी लगाया
10 February 2022. Srinagar. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में आयोजित चुनावी रैली में लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस अगर यहां सत्ता में आई तो राज्य में शुरू किये गये विकास के बड़े-बड़े कामों को रोक देगी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद उत्तराखंड के लोगों के लिए दिल्ली से शुरू की गई केंद्र सरकार की योजनाओं को देहरादून से ताकत नहीं मिल पाएगी। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सेना विरोधी होने और केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार होने पर विकास पर डबल ब्रेक लगाने वाली पार्टी बताया।
मोदी ने कहा कि इन पांच सालों में उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने इतना काम किया है कि अब ब्रेक लगाने वालों को भी वही वादे करने पड़ रहे हैं जो भाजपा की सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। मोदी कर्णप्रयाग रेल लाइन का जिक्र किया, कहा कि केदार धाम में हमने 2017 में पुनर्विकास के काम शुरू किए थे और ज्यादातर परियोजनाएं पूरी भी हो गई है। बद्रीनाथ धाम के विकास के लिए भी कईं सौ करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। चारधाम प्रोजेक्ट के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से ऑल वेदर रोड बनाई जा रही है। कांग्रेस ने वर्षों तक उत्तराखंड की जनता को पानी की सुविधा से वंचित रखा। पानी के लिए माताओं-बहनों को सर पर घड़ा रखकर कोसो दूर जाना पड़ता था। हमने जल जीवन मिशन के जरिए घर-घर पाइप से पानी पहुंचाने का अभियान शुरू किया। आज उत्तराखंड में करीब 8 लाख घरों तक पाइप से पानी पहुंच रहा है। मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने वाले मामले पर मोदी ने कहा कि ये लोग तुष्टीकरण, वोट बैंक वाला फॉर्मूला आजमा रहे हैं। ये लोग देवभूमि के लिए किस तरह की यूनिवर्सिटी का समर्थन कर रहे हैं,आप देख रहे हैं।
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते, सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है। जब भारत के वीरों ने आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तो ये लोग सेना पर सवाल उठा रहे थे। दिल्ली के कुछ नेताओं ने तो बाकायदा टीवी पर आकर सेना से सबूत मांगे थे। इन लोगों ने जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस बनाए जाने पर भी खूब सियासत की थी। इसी काँग्रेस पार्टी के नेता ने बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा तक कह डाला था। ये है देश के सैनिकों के लिए इन लोगों की नफरत। मोदी ने आगे कहा कि हमने पिछले 5 सालों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इतनी सड़कें बनाई, जितनी उत्तराखंड बनने के बाद से कभी नहीं बनी थी। इन्होंने अस्पताल और इलाज के अभाव में लोगों को पहाड़ से पलायन के लिए मजबूर किया। भाजपा सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को AIIMS दिया था, हमनें नए अस्पताल और नए मेडिकल कॉलेज दिए। उत्तराखंड की हमारी डबल इंजन की सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कार्य किया है। उत्तराखंड की पूरी सवा करोड़ की आबादी को अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)