उत्तराखंड चुनाव : प्रचार के अंतिम दिन रुद्रपुर में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने भी विभिन्न स्थानों पर की रैलियां, कांग्रेस पर किया हमला
12 February 2022. Rudrapur. उत्तराखंड में शनिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। बीजेपी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि उत्तराखंड के पास एक अवसर है, कि वो भी कांग्रेस को यहां से बेदखल करें। उत्तराखंड के पास आज जब भाजपा जैसा भरोसेमंद साथी है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि वो कांग्रेस को हमेशा-हमेशा के लिए उत्तराखंड से विदा करेंगे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि भारत राष्ट्र है ही नहीं। जो लोग भारत को राष्ट्र मानते ही न हों, राष्ट्र की भावना का अपमान करते हों, राष्ट्र के लिए शहीद होने वाले वीरों का अपमान करते हों, वो लोग उत्तराखंड को तबाह करने के इरादे से यहां आए हैं।
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड में शनिवार को प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न विधानसभाओं में लोगों को संबोधित किया, सहसपुर में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि जब कोरोना महामारी आयी तो राहुल गांधी करते थे कि टीका मत लगाना, ये मोदी जी का टीका है। बाद में डरकर उन्होंने भी टीका लगवा लिया। अगर उनकी सुनकर आपने टीका न लगाया होता, तो क्या आप तीसरी लहर में सुरक्षित रह पाते? शाह ने कहा कि कांग्रेस देवभूमि का विकास नहीं कर सकती, ये तुष्टिकरण करने वाली पार्टी है।हरीश रावत कहते हैं कि हम मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे।भाजपा की सरकार ईगास की छुट्टी रखती है, हरीश रावत जी ने जुम्मे की छुट्टी रखी थी। कांग्रेस ने नारा दिया है, चारधाम, चार काम। वो चारधाम, चार काम नहीं करेंगे, बल्कि आने के बाद चार दाम मांगने वाले खड़े हो जाएंगे। स्थानीय स्तर पर विधायक वसूली करेगा, मंत्री वसूली करेगा, मुख्यमंत्री वसूली करेगा, और चौथा दिल्ली में बैठने वाला परिवार भी वसूली करेगा। शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड में जब कांग्रेस की सरकारें थी तब मनी ऑर्डर की राजनीति चलती थी। पांच साल में हमने उत्तराखंड के विकास की नींव डालने का काम किया है, एक और पांच साल भाजपा की सरकार को दे दीजिए हम आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने का काम करेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)