बड़ी खबर : अगले सप्ताह फिर उत्तराखंड आ रहे हैं पीएम मोदी, पूरी खबर पढ़ें
24 Nov. 2021. Dehradun : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह फिर उत्तराखंड आ रहे हैं, इस खबर की पुष्टि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने की है, कौशिक ने बताया कि अगले हफ्ते प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे के कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं, हालांकि उन्होंने अभी तारीख नहीं बताई। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 3 दिसंबर को उत्तराखंड आ सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को संभवतः देहरादून में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए बीजेपी में लगातार बैठक हो रही है, उत्तराखंड के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी सहित सभी बड़े नेता इस वक्त देहरादून में हैं और बुधवार और गुरुवार को राज्य के विभिन्न जगहों पर बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। भाजपा चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी और सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह , लॉकेट चटर्जी ने देहरादून पहुंच कर अलग अलग समूहों में चुनाव प्रबंधन से संदर्भित बनाई गई समितियों की बैठक ली। पार्टी मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक में रोडमैप पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी के रोडमैप के तहत निर्धारित कार्यक्रमो की समीक्षा की गई और वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रमों की प्रगति के साथ जरुरी मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि प्रभारी और सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की 33 समितियों की अलग अलग समूहों में समीक्षा करेंगे।
आपको बता दें कि इसी 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ का दौरा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में लगभग साढ़े तीन घंटे रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने न सिर्फ केदारनाथ में पूजा अर्चना की बल्कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी किया , आदि शंकराचार्य के समाधि स्थल के पुनर्निर्माण को भी जनता को समर्पित किया। उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)