उत्तराखंड चुनाव : आ रहे गृहमंत्री अमित शाह, शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में बीजेपी के लिए डोर टू डोर कैंपेन करेंगे
27 January 2022. Dehradun. जैसे-जैसे उत्तराखंड में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है माहौल अब गर्म होते जा रहा है। शुक्रवार 28 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के प्रचार के लिए उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं, इसके अलावा 30 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड आने का कार्यक्रम है। गृह मंत्री अमित शाह जहां रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर संपर्क के साथ-साथ दूसरे चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे वहीं बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा कुमाऊं के इलाके में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार शाह सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अलकनंदा-मंदाकिनी स्थित भगवान रुद्रनाथ के मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद वो संगम बाजार से मुख्य बाजार होते हुए सांकेतिक रूप से डोर-टू-डोर जनता से समर्थन मांगेंगे। भाजपा कार्यालय में पूर्व सैनिकों के साथ बैठक और रुद्रप्रयाग में अन्य पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों में वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे। गृह मंत्री गोपेश्वर, नारायणबगड़, अगस्त्यमुनि, कर्णप्रयाग और श्रीनगर में कुल 9 हजार लोगों से वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे। इसके बाद महिलाओं और अनुसूचित जाति के लोगों से संवाद करेंगे।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)