उत्तराखंड चुनाव : जाति, धर्म, धन, बल या अन्य किसी दबाव में आए बिना राज्य हित में मतदान करें – राज्यपाल गुरमीत सिंह
14 February 2022. Dehradun. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राज्य में सोमवार 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राज्य के समस्त मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि उत्तराखंडवासियों को आने वाले 5 वर्षों के लिए एक बार फिर अपनी सरकार चुनने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। मेरी अपील है कि जाति, धर्म, धन, बल अथवा अन्य किसी दबाव में आए बिना राज्य हित में निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर निर्भीक होकर संविधान से प्राप्त अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
राज्यपाल ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सभी उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं तथा प्रशासन से भी अपील की है कि वह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराकर लोकतंत्र के इस महापर्व का सम्मान करें।राज्यपाल ने कहा हमें शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना है। हमें देश के अन्य राज्यों तथा दुनियाभर के लोकतांत्रिक देशों के लिए एक मिसाल पेश करनी है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के निर्वाचन विभाग तथा इलेक्शन ड्यूटी में कार्य कर रहे सभी अधिकारी, कार्मिक तथा स्टाफ पूरी निष्ठा, समर्पण और श्रद्धा से अपनी जिम्मेदारियां पूरा कर रहे हैं। हम सब उनके आभारी हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)