Skip to Content

Uttarakhand दलबदल की राजनीति पर बोले सीएम धामी,  कहा चुनाव के समय कोई बड़ा मुद्दा नहीं, लेकिन दे गए कड़ा संदेश

Uttarakhand दलबदल की राजनीति पर बोले सीएम धामी, कहा चुनाव के समय कोई बड़ा मुद्दा नहीं, लेकिन दे गए कड़ा संदेश

Closed
by October 28, 2021 News

Dehradun, 28 Oct. 2021 : उत्तराखंड में आजकल सुर्खियों में चल रही दलबदल की राजनीति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान आया है, अपनी बद्रीनाथ यात्रा से वापस आते वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि “हमारा एक परिवार है और अभी तीन विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं। ऐसे में अगर कोई इधर-उधर जाना चाहता है तो यह कोई मुद्दा नहीं है, चुनाव का समय है। “

दरअसल उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य में राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है। इस वक्त राज्य में सबसे ज्यादा चर्चा है एक दल से दूसरे दल में जाने वाले नेताओं की। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आजकल सुर्खियों में हैं, हालांकि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने साफ कर चुके हैं कि उनकी कांग्रेस नेता हरीश रावत के साथ फोन पर हुई बातचीत कांग्रेस नेता के द्वारा उनको एक मंत्री के रूप में जनता की समस्या बताने तक सीमित थी, इसे मीडिया के द्वारा दलबदल से जोड़ा जाना बिल्कुल गलत है। मंगलवार शाम को अचानक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी उत्तराखंड पहुंच गए। उन्होंने नाराज विधायक उमेश शर्मा काऊ और मंत्री हरक सिंह से मुलाकात की तो वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई बगावत नहीं है उनके अनुसार वो सब 2016 में कांग्रेस की नीतियों से खफा होकर जितने लोग बीजेपी में शामिल हुए थे उनमें सभी एक साथ हैं। विजय बहुगुणा ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो सब के हितों को साध कर चलती है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का भी एक बयान आया, रावत ने कहा कि अगर आपको जाना है तो जाइए, किसने रोका है आपको। पार्टी ने सब को सम्मान दिया है, मंत्रिमंडल में भी आधे मंत्रालय उन्हीं लोगों को दिया गया है। जो फिर भी अपने आप को अगर समझते हैं तो यह उचित नहीं है, उन्हें ठंडे मस्तिष्क से सोचना चाहिए। यह जो बयानबाजी हो रही है या तरह-तरह की जो नाटकबाजी हो रही है, यह नाटकबाजी ना करके राज्य की जनता ने जो जिम्मेदारी अपने विधायकों को सौंपी है, उसका ख्याल रखना चाहिए। और अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान से साफ है कि बीजेपी ब्लैकमेल करने वाले पार्टी नेताओं को तरजीह देने के बिल्कुल भी मूड में नहीं है।

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media