Uttarakhand विधानसभा चुनाव की तैयारी, देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और टीम राज्य के दौरे पर
23 Dec. 2021. उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पाण्डेय व भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी देहरादून पहुंचे।
उत्तराखण्ड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। बाद में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग की उच्च स्तरीय टीम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। फिर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी द्वारा भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी गई।
आयोग ने ऑनलाइन पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता भी लांच की। इस प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं को जोङने और हर वोट के महत्व के संबंध में नये क्रिएटिव सुझाव प्राप्त करना है। कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा तैयार किये गये ‘उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022’ के लोगो ‘कौथिग’ और वोटर गाईड का विमोचन किया। इसके साथ ही ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी देने वाले पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
वोटर गाईड एक पोकेट बुकलेट है। इसे सभी घरों में वितरित किया जाएगा। इसमें वोटर रजिस्ट्रेशन, ईवीएम, वीवीपेट की जानकारी सहित सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध हैं। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)