उत्तराखंड चुनाव : जे पी नड्डा ने बीजेपी के लिए किया प्रचार, कहा सैनिकों की चिंता सिर्फ मोदी सरकार ने की है
6 February 2022. Dehradun. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रविवार से 2 दिन के राज्य के दौरे पर हैं। रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तरकाशी, सहसपुर और डोईवाला में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और बीजेपी के लिए वोट मांगे। नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की।
सबसे पहले जेपी नड्डा ने गंगोत्री में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में गरीब, पीड़ित, वंचित, दलित और महिला सशक्तिकरण के लिए जो कार्य किए हैं, उसका रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है। यहां की जनता का उत्साह बता रहा है कि आप सभी ने अपना भरपूर आशीर्वाद भाजपा को देने का मन बना लिया है। नड्डा ने कहा कि देश के सैनिकों की चिंता सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार ने की है, देखिए वीडियो….
बाद में नड्डा ने सहसपुर और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया और जनसभा को संबोधित किया। कहा कि चार धाम की 12 हजार किलोमीटर की सड़क और केदारपुरी का विकास, उत्तराखंड की तस्वीर बदलने वाला है।
सोमवार को जेपी नड्डा कुमाऊं के बागेश्वर सहित विभिन्न इलाकों में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)