उत्तराखंड : मतगणना के बाद भी दलबदल के खेल की तैयारी, बीजेपी और कांग्रेस दोनों हुए सतर्क
7 March 2022. Dehradun. भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट के बयान के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने भी राज्य की राजनीति में बड़ा भूचाल लाने का काम किया। बीते रोज महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के तमाम जिताऊ प्रत्याशियों को अपने संपर्क में होने का दावा किया तो आज कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने भी भाजपा के तमाम जिताऊ प्रत्याशियों को कांग्रेस के संपर्क में होने का दावा किया है।
दरअसल मतगणना से ठीक पहले राजनीतिक दलों के बयान उत्तराखंड की राजनीतिक सरगर्मियां जरूर बढ़ाते दिखाई दे रहे है। आपको बता दें कि महेंद्र भट्ट के बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, ऐसे में कांग्रेस के महामंत्री का यह बयान उत्तराखंड की राजनीति में किसी बड़े भूकंप से कम नहीं है।
मतगणना के बाद होने वाले जोड़-तोड़ की आशंका को देखते हुए दोनों पार्टियां सतर्क हो गई है, इस संबंध में देहरादून में बीजेपी ने एक उच्चस्तरीय बैठक भी की। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी हिस्सा लिया, दूसरी ओर कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी मतगणना के बाद कांग्रेस में तोड़फोड़ की तैयारी कर रही है। वहीं इस पर बीजेपी नेताओं की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस अपनी हार की तैयारी कर रही है इसलिए ऐसा आरोप लगा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)