Uttarakhand गैरसैंण : बजट सत्र की तैयारी पूरी, राज्यपाल, सीएम और सभी विधायक पहुंचे
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च यानी कल से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए गैरसेंण के भराड़ीसैण स्थित विधानसभा भवन में तैयारी पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य यहां पहुंच गई हैं। कल उनके अभिभाषण के साथ सत्र शुरू होगा। वहीं, मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक भी गैरसैंण पहुंच गए हैं
सत्र से 72 घंटे पहले की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट होने के बाद ही सदन में प्रवेश दिया जाएगा। विधानसभा के सत्र से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कोरोना जांच करानी होगी। स्वास्थ्य विभाग को भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में इस संबंध में व्यवस्था करने को कहा।सभामंडप में दो गज की सुरक्षित दूरी के हिसाब से बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
दर्शक और अधिकारी दीर्घा में किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विधानसभा परिसर में विधायकों के साथ आने वाले सहवर्तियों का विधानसभा भवन में प्रवेश निषिद्ध किया गया है। पूर्व विधायकों से भी विधानसभा परिसर में आने से बचने का अनुरोध किया गया है। गैर सरकारी व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)