Uttarakhand, तहसीलदार को फाइल पकड़ाते ही उसमें से गिरने लगे नोट, तहसीलदार हुए आगबबूला, फाइल देने वाले को पुलिस हिरासत में भिजवाया
4 July. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में घूस देने का एक अनोखा मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि यहां घोष देने वाले ने अधिकारी को प्रार्थना पत्र की फाइल के अंदर भुलक्कड़ घूस देने की कोशिश की।
दरअसल मंगलवार को दोपहर 12.00 बजे तहसील देहरादून में तहसील दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई की जा रही थी।इसी दौरान देवेन्द्र पुत्र देवी सिंह, निवासी ग्राम मियांवाला, परगना परवादून, जनपद देहरादून का जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी से मार्क किया हुआ प्रार्थना पत्र लेकर गुल मौहम्मद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी कारगी ग्रान्ट आया और तहसीलदार सदर देहरादून मोहम्मद शादाब को प्रार्थना पत्र की फाइल देने लगा। तहसीलदार ने जैसे ही प्रार्थना पत्र की फाइल अपने हाथ में ली तो उसमें से नोट गिरने लगे, तहसीलदार ने जब इसका कारण जाना तो व्यक्ति ने बताया कि वह नोट तहसीलदार को देने के लिए हैं।
व्यक्ति प्रार्थना पत्र में 17,500 रुपये रखकर तहसीलदार सदर देहरादून मौ0 शादाब को प्रार्थना पत्र के अन्दर रखकर घूस देने का प्रयास करने लगा। उस समय तहसील के अन्य कार्मिक संगत सिंह सैनी, कृपाल सिंह राठौर व सत्यप्रकाश आदि उपस्थित थे ।
तहसीलदार सदर देहरादून व अन्य तहसील कर्मियों द्वारा गुल मौहम्मद को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इस सम्बन्ध में तहसीलदार सदर देहरादून द्वारा कोतवाली नगर देहरादून में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)