मंत्रीमंडल में फेरबदल की खबरों के बीच दिल्ली में सीएम धामी, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी से भेंट की
27 September. 2022. Dehradun/ New Delhi. उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष रितु भूषण खंडूर आज दिन में दिल्ली पहुंच गए, इसके बाद देहरादून के सियासी गलियारों में एक बार फिर मंत्रिमंडल फेरबदल की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। दरअसल उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और उसके बाद विधानसभा में हुई नियुक्तियों को लेकर राज्य मंत्रिमंडल के 1-2 मंत्री इस वक्त बीजेपी के आलाकमान के निशाने पर हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है, जिसमें कुछ मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जा सकता है जबकि कुछ नए मंत्री बनाए जा सकते हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर इस पर बीजेपी की ओर से या किसी दूसरे नेता की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की बीजेपी के उच्च नेताओं से मुलाकात हो सकती है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से मिनी प्रसाद योजना एवं ‘‘स्वदेश दर्शन 2.0’’ के अन्तर्गत विभिन्न प्रस्तावों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने मिनी प्रसाद योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 07 प्रस्तावों एवं ‘‘स्वदेश दर्शन 2.0’’ के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, गुंजी, दत्तु तथा मुनस्यारी, जनपद चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत तथा चुखा, जनपद उत्तरकाशी के जादौंग, जनपद पौड़ी गढ़वाल में कण्वआश्रम की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित किये जाने हेतु राज्य सरकार प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि मिनी प्रसाद योजना के अन्तर्गत जनपद अल्मोडा दूनागिरी (लागत 3.35 करोड़), जनपद चम्पावत गोरखनाथ मन्दिर (लागत 2.15 करोड़), जनपद पिथौरागढ़ श्री 1008 बालेश्वर महादेव प्राचीन शिव मन्दिर समूह थल (लागत 2.00 करोड़), जनपद पिथौरागढ पाताल भुवनेश्वर मन्दिर गंगोलीहाट (लागत 1.20 करोड़), जनपद चम्पावत बालेश्वर मन्दिर (लागत 1.41 करोड़), जनपद नैनीताल कैंचीधाम (लागत 4.98 करोड़), जनपद चमोली टिमरसैंण (लागत 4.10 करोड़) का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है। स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ के आदि कैलाश, गुजी, दत्तु तथा मुनस्यारी जनपद चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत तथा चुखा, जनपद उत्तरकाशी के जादौंग जनपद पौडी गढवाल में कण्वआश्रम के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति होनी है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से उक्त प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)