उत्तराखंड की बेटी का कमाल, बनाया नेशनल रिकॉर्ड, बधाइयों का लगा तांता
13 Nov. 2022. Dehradun. गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने एक बार फिर राष्ट्रीय एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर चमोली और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है ,मानसी एवं उनके मार्गदर्शक कोच अनूप बिष्ट को हार्दिक बधाइयां एवं अनंत शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली निवासी मानसी नेगी द्वारा 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।
ये जनपद चमोली एवम उत्तराखण्ड राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है, दशोली विकाशखण्ड के मजोठी गांव की बेटी मानसी नेगी ने जीता स्वर्ण पदक। चमोली की रहने वाली धावक मानसी नेगी ने 10 हजार किमी वाक रेस में नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता है। मानसी ने 47:30.94 मिनट में 10 किमी की वॉक रेस पूरी कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि दूसरे स्थान पर हरियाणा की रचना और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की सेजल अनिल सिंह रही।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)