Agneepath Protest : कोटद्वार और अल्मोड़ा में भी सड़क पर उतरे युवा, सरकार से नयी भर्ती योजना को वापस लेने की मांग की
17 June. 2022. Almora. फौज में भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर देश के कई राज्यों सहित उत्तराखंड में भी विरोध प्रदर्शन जारी है। बृहस्पतिवार से ही उत्तराखंड के कई जिलों में युवा इस नई योजना का विरोध कर रहे हैं।
शुक्रवार को अल्मोड़ा में भारी संख्या में युवाओं ने निकल कर इह नई योजना का विरोध किया। इससे पहले हल्द्वानी, पिथौरागढ़, खटीमा, बागेश्वर, टनकपुर और देहरादून जैसी जगहों पर भी इस नई योजना के विरोध में युवाओं का आक्रोश प्रदर्शन देखा गया। अल्मोड़ा में शुक्रवार को भारी संख्या में युवा सवेरे चौघानपाटा में जमा हुए, उसके बाद पूरे शहर में फौज में भर्ती की इस नई योजना के विरोध को लेकर के रैली निकाली। युवाओं का कहना था कि वैसे भी 2 साल से फौज में भर्ती नहीं हुई है और अब सरकार यह नई योजना लेकर आ गई है। युवाओं ने मांग की है कि तुरंत सरकार इस योजना को वापस ले और पुराने तरीके से फौज में भर्ती की शुरुआत करे। युवाओं की ओर से सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
अग्निपथ योजना का कोटद्वार में भी जोरदार विरोध हुआ है। शुक्रवार को युवाओं ने आक्रोश रैली निकालते हुए हाईवे जाम कर दिया और तहसील में भी प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के भी युवाओं को संभालने में पसीने छूट गए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)