Skip to Content

आखिरकार वापस अल्मोड़ा पहुंची आमा, मुंबई पहुंच गई थी भटककर बुरी हालत में, सोशल मीडिया के चमत्कार से मिली मदद

आखिरकार वापस अल्मोड़ा पहुंची आमा, मुंबई पहुंच गई थी भटककर बुरी हालत में, सोशल मीडिया के चमत्कार से मिली मदद

Closed
by January 17, 2023 News

17 Jan. 2023. Almora. कुछ दिनों पहले हमने आपको एक वीडियो दिखाया था, इस वीडियो में मुंबई में उत्तराखंड की एक वृद्ध महिला भटक कर पहुंच गई थी। महिला काफी बुरी हालत में थी, उसे वहां उत्तराखंड का एक व्यक्ति मिला, जिसने उसका वीडियो बनाकर उत्तराखंड के सोशल मीडिया पेज में डाल दिया। यह वीडियो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी आया था, जिसके बाद बूढ़ी आमा को खोजने के लिए पुलिस को लगाया गया था और अब पुलिस सकुशल उस महिला को वापस ले आई है। इस खबर के अंत में आप वह वीडियो भी देख सकते हैं।

एसएसपी अल्मोड़ा की पुलिस टीम को जी तोड़ मेहनत का मिला फल, अल्मोड़ा पुलिस का मानवता का मिशन आमा की वापसी हुआ सफल, अल्मोड़ा पुलिस टीम आमा को मुम्बई से सकुशल लेकर पहुँची अल्मोड़ा

वायरल वीडियो

दिनांक- 09.01.2023 को एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक पेज से भिकियासैण अल्मोड़ा निवासी एक माता जी हेमा देवी जो काफी लम्बे समय से विक्षिप्त अवस्था में है का मुम्बई से विडियो वायरल कर माता जी की सहायता की अपील की गयी थी।

वीडियो का संज्ञान

मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी ने वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा को निर्देशित किया गया कि शीघ्र बुजुर्ग अम्मा जी को मुंबई से अल्मोड़ा लाया जाय। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पीआरओ/एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती को वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर उनसे सम्पर्क करने व माता हेमा देवी के परिजनों के बारे में जानकारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

वीडियो की सत्यता पर परिजनों की जानकारी

एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी कर उनसे सम्पर्क किया गया तो उन्होने अपना नाम गुरविन्दर सिंह ढिल्लो उर्फ गौनी पुत्र बलदेव सिंह, निवासी रामपुर रोड, सुशीला तिवारी हल्दवानी और वर्तमान में मुम्बई में रहना बताते हुए आमा का वीडियो स्वयं द्वारा बनाकर फेसबुक पर पोस्ट करना बताया। इसके उपरान्त आमा के परिजनों की जानकारी की गयी तो माता हेमा देवी का मूल रुप से भिकियासैण के ग्राम कोट्याग की निवासी होना पाया गया, उक्त जानकारी एकत्र करने में अल्मोड़ा निवासी सुमित मनराल व वैभव जोशी का सहयोग रहा।

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर मानवता के मिशन पर टीम मुम्बई रवाना

दिनांक- 10.01.2023 को प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक को आमा को मुम्बई से अल्मोड़ा लाने हेतु शीघ्र एक टीम मुम्बई रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष भतरौजखान ने कानि0 योगेश कुमार व म0कानि0 साईन अंसारी को तत्काल मुम्बई को रवाना किया गया। भतरौजखान पुलिस की टीम दिनांक- 10.01.2023 की साँय काशीपुर पहुँची, इसके उपरान्त काशीपुर से दिल्ली ट्रेन व दिल्ली से मुम्बई फ्लाईट से यात्रा कर दिनांक- 11.01.2023 को मुम्बई पहुच गयी थी।

मुम्बई पहुचकर टीम ने आमा की तलाश की शुरु

दिनांक- 11.01.2023 को मुम्बई पहुचने के बाद अल्मोड़ा पुलिस टीम स्थानीय मुम्बई पुलिस, वीडियो बनाने वाले सज्जन गुरविन्दर सिंह ढिल्लो (गोनी), समाज सेवी दान सिंह राजपुत व उनकी टीम एवं मानवाधिकार फाउण्डेशन मुंबई की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी सावंत से मिली और उनके सहायता से माता जी (आमा) की तलाश प्रारम्भ कर लगातार दिन- रात तलाश में जुटी रही। एसएसपी अल्मोड़ा के लगातार निर्देशन/मार्गदर्शन में पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये और लगातार अलग-अलग स्थानों बोरीवली, कांदिवली, मलाड, अंधेरी वेस्ट व लोखंडवाला में बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, फ्लाई ओवर/ब्रिज के नीचे, लंगरों, रैन बसेरो, धर्मशालाओं आदि जगहों पर भ्रमण कर आमा की फोटो/पम्पलेट चस्पा कर व लोगों को दिखाकर पूछताछ करते हुए आमा की तलाश हेतु निरन्तर प्रयास किये गये।

मानवता के मिशन पर टीम को मिली कामयाबी

अल्मोड़ा पुलिस टीम कानि0 योगेश कुमार व म0कानि0 साईन अंसारी द्वारा स्थानीय मुम्बई पुलिस, गुरविन्दर सिंह ढिल्लों (गोनी), समाज सेवी दान सिंह राजपुत व उनकी टीम एवं मानवाधिकार फाउण्डेशन मुंबई की अध्यक्ष मीनाक्षी सावंत के सहयोग से 3 दिनों से दिन- रात कड़ी मेहनत व अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक-14.01.2023 की प्रातः को पुलिस टीमों द्वारा आमा को सकुशल तलाश कर लिया गया था।

अल्मोड़ा पहुँची आमा

आमा के पैर में पुरानी चोट थी, पैर सूजा हुआ था जिसका उपचार व आमा का स्वास्थ्य परीक्षण आदि कराकर अल्मोड़ा पुलिस टीम आमा को अपने संरक्षण में दिनांक- 15.01.2023 की प्रातः मुम्बई से रवाना होकर आज दिनांक- 16.01.2022 को सकुशल अल्मोड़ा पहुच गयी है। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आमा से मिलकर कुशल क्षेम पूछकर आमा को शाँल ओढ़ाकर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। आमा की तलाश में दिन-रात जी तोड़ मेहनत करने वाली पुलिस टीम के कानि0 योगेश कुमार व म0कानि0 साईन अंसारी की पीठ थपथपाकर उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की बात कही गयी। आमा का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के उपरान्त अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आगे देखिए वो वीडियो जिसकी मदद से आमा अल्मोड़ा पहुंच सकी…

Report: Devendra Binwal, Almora

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media