Uttarakhand : तेंदुए ने युवक को मार डाला, लॉकडाउन में जरूरी सामान लेने गया था दुकान पर, इलाके में शोक
उत्तराखंड से एक बुरी खबर आ रही है, यहां लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान लेने गए एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया, युवक की मौत हो गई है। दरअसल यह व्यक्ति मंगलवार को जरूरी सामान लेने के लिए अपने गांव से दुकान की ओर निकला था, देर शाम तक व्यक्ति घर नहीं पहुंचा, रात भर परिवार वालों और गांव वालों ने व्यक्ति की खोज की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। आज बुधवार को जंगल में रास्ते के पास व्यक्ति की लाश मिली, शव पर गुलदार के पंजों और दांत के निशान हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैली हुई है।
दरअसल अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के काना गांव का रहने वाला 40 वर्षीय धन सिंह मंगलवार को जागेश्वर बाजार में अपने घर के लिए जरूरी सामान लेने गया था, धन सिंह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो रात भर उसकी खोजबीन की गई, आज सवेरे धन सिंह का शव जागेश्वर बाजार के नजदीक में एक जंगल में पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, राजस्व पुलिस और वन विभाग के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कुछ दिनों से एक गुलदार सक्रिय है जिसने पूर्व में कुछ जानवरों पर भी हमला किया है।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)