Uttarakhand कुमाऊं रेजीमेंट के रिक्रूट की मौत से इलाके में शोक की लहर, मां-बाप का अकेला बेटा था
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील के चमतोला गांव के तरुण सिंह भैंसोड़ा की फौज में ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई, तरुण सिंह भैंसोड़ा कुमाऊँ रेजीमेंट में भर्ती हुए थे और उनकी ट्रेनिंग चल रही थी। तरुण सिंह भैंसोड़ा की उम्र 19 साल थी, तरुण अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र थे और उनकी मौत से परिवार में शोक की लहर है।
तरुण की 27 जुलाई से रानीखेत में ट्रेनिंग चल रही थी, पिछले साल बनबसा में हुई भर्ती रैली के दौरान तरुण कुमाऊँ रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। तरुण की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार सोमवार को ट्रेनिंग के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई, उसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया, अस्पताल में इलाज के दौरान तरुण ने दम तोड़ दिया। तरुण का शव तिरंगे में लिपटा हुआ जैसे ही उनके घर पर पहुंचा, पूरे गांव में कोहराम मच गया। तरुण की अंतिम यात्रा पूरे सैन्य सम्मान के साथ निकाली गई, तरुण के पिता एक सामान्य किसान हैं और अपने इकलौते 19 साल के बेटे के चले जाने से काफी दुखी हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)