Uttarakhand चर्चा में आ गई DFO और डॉक्टर की शादी, कारण जानकर आपको भी खुशी होगी
उत्तराखंड में एक शादी काफी चर्चा में आ गई है, यह शादी है एक डीएफओ और एक डॉक्टर की। शादी भी कुछ इस तरह हुई कि आपको भी सुनने में अच्छा लगेगा। अदालत में काफी सादे समारोह में यह शादी की गई। अदालत में की गई यह शादी प्रदेश में काफी चर्चा में आ गई है।
दरअसल उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के डीएफओ यानीकि जिले में वन विभाग के सबसे बड़े अधिकारी हैं महातिम यादव, वहीं अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में काम करती हैं डॉक्टर प्रियंका यादव। दोनों ने अल्मोड़ा में अदालत में शादी कर ली, कोविड-19 के समय को देखते हुए दोनों ने निर्णय लिया कि शादी अदालत में की जाए। साथ ही डॉ प्रियंका यादव ने उत्तराखंड के रीति-रिवाजों के अनुसार उत्तराखंड में कुमाऊं इलाके का प्रसिद्ध पिछौड़ा भी पहना।
दोनों ने सादे समारोह में अदालत में शादी कर समाज के सामने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। इस समय शादी में ज्यादा भीड़ भाड़ होना सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है, दोनों के विवाह पर अल्मोड़ा में वन विभाग के कई कर्मचारियों और जिले में तैनात अन्य अधिकारियों की ओर से महातिम यादव को बधाई देने का सिलसिला जारी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)